Pages

Translate

Monday, January 28, 2013

'यूटोपिया’ किस चिड़िया का नाम है?

गुलीवर ट्रावेल्सजोनाथन स्विफ़्ट ने अपनी किताब में कई नए शब्द दिए हैं
क्या आपको मालूम है ‘याहू’ शब्द कहाँ से आया और इसका क्या अर्थ है या फिर ‘यूटोपिया’ किस चिड़िया का नाम है?
एक ज़माने बाद फिर से हम आपके रूबरू हैं, लर्निंग इंग्लिश की एक नई सीरीज़ के साथ, एक नई कोशिश और नए उत्साह के साथ.
तो बात कहाँ से शुरू करूँ. चलिए दिल्ली के पुस्तक मेले से बात करते हैं जो पिछले दिनों प्रगति मैदान में लगा हुआ था. लेकिन आप कहेंगे कहीं मैं इस मेले का विज्ञापन या किसी कंपनी की किताब के बारे में तो आपको नहीं बताने जा रहा हूँ. नहीं साहब, ऐसा कुछ नहीं है.
जहाँ बात सीखने सिखाने की होगी वहाँ पुस्तक तो आएगी ही लेकिन आज की बात में दिल्ली पुस्तक मेले का ज़िक्र सिर्फ़ इसलिए आ गया कि हम आप के पास जो चुनिंदा शब्द लेकर आए हैं वे सारे किसी शानदार किताब का नतीजा हैं.
आप को तो मालूम ही होगा कि बाइबिल की बहुत सी चीज़ें रोज़ाना की शब्दावली में शामिल हो चुकी हैं. जैसे एडेन (Eden) का प्रयोग स्वर्ग, जन्नत या बहिश्त के लिए करते हैं, उसी प्रकार गोलियथ (Goliath) का दानव, विशाल आकृति वाले के लिए करते हैं तो मेथुसेलाह (Methuselah) बूढ़े व्यक्ति के लिए या फिर सैमसन (Samson) शक्तिशाली इंसान के लिए, जैसे हम किसी को रुस्तम या दारा सिंह उसके पहलवान और ताक़तवर होने के लिए कह देते हैं.
आज हम नीचे दिए गए शब्दों के बारे में बात करेंगे
Armageddon (आर्मेगेडन) का अर्थ है महायुद्ध, धर्म और अधर्म के बीच युद्ध का प्रतीक रणक्षेत्र, रिवेलेशन (Revelation) में इसे इस प्रकार ब्यान किया गया है

And he gathered them together into a place called in the Hebrew tongue Armageddon. And there were voices, and thunders, and lightings; and there was a great earthquake, such as was not since men were upon the earth, so mighty an earthquake, and so great.
आरमेगेडनआज के दौर में आरमेगेडन का प्रयोग nuclear armageddon के तौर पर कर सकते हैं
यानी बिल्कुल प्रलय जैसे दृश्य का नक़्शा खींच कर शब्दों में ढाल दिया गया है.
हम आज के दौर में इसका प्रयोग nuclear Armageddon के तौर पर कर सकते हैं.
Behemoth (बेइमॉथ) यानी एक विशाल काय पशु है जिसके बारे में यहूदियों और मुसलमानों के पैग़ंबर अय्यूब (यानी जॉब) की किताब ‘बुक ऑफ़ जॉब’ में इन शब्दों में वर्णन मिलता है
Behold now behemoth, which I made with thee (you); he eateth (eats) grass as ox… Behold, he drinketh (drinks) up a river and hasteth not (does not make haste): he trusteth (trusts) that he can draw up Jordan into his mouth.
आज के दिन किसी भी बड़ी चीज़ के लिए बेइमॉथ (behemoth) का प्रयोग कर सकते हैं.
Brobdingnagian (ब्रॉबडिंगनैगियन) बेइमॉथ की तरह इसका भी प्रयोग अत्यधिक विशाल आकृति के लिए होता है, वास्तव में इसका प्रयोग जोनाथन स्विफ़्ट कि किताब गुलिवर्स ट्रावेल्स (Gulliver’s Travels) में मिलता है. ब्रॉबडिंगनैग (brobdingnagian) गुलिवर ट्रावेल्स में एक काल्पनिक जगह का नाम हैं जहाँ देवाकार लोग बसते हैं और हमारे ज़माने का एक सामान्य आकृति का इंसान वहां के लोगों के सामने चींटी और मच्छर के बराबर नज़र आता है. स्विफ़्ट की यह किताब बहुत सारी किताबों, कहानियों और फ़िल्मों का स्रोत बनीं.
Hulk, the famous cartoon character, is brobdingnagian in his appearance and activities. Saboo of chacha chaudhri may also be depicted as brobdingnagian character.
Leviathan (लेवाईथान), लेवाईथान ऐसे प्रेत या दानव को कहते हैं जो दुष्टता का पर्याय हो, बाईबल में इसका कई जगह वर्णन आया है, ईसाइया (Isaiah) में इसका प्रयोग इस प्रकार है-
In that day the lord with his sore and great and strong sword shall punish leviathan the piercing servant, even leviathan that crooked servant.
बौना
लिलीपूटियन बहुत छोटे आकार के आदमी या वस्तु के लिए प्रयोग किया जा सकता है
वैसे आज के दौर में किसी भी monstrous और बड़ी चीज़ के लिए लेवाईथान का प्रयोग किया जा सकता है.
थॉमस हॉब्स ने इस का प्रयोग अपनी किताब ‘द लेवाईथान’ (1651) में किया है. और लेवाईथान स्टेट का प्रयोग निरंकुश, नौकरशाही और अत्याचारी राज्य के लिए किया है. इस प्रकार लेवाईथान का figurative प्रयोग निरंकुश अत्याचारी राजा के लिए भी हो सकता है.
Lilliputian (लिलीपुटियन) बहुत ही छोटा, बौना के अर्थों में हम इसका प्रयोग करते हैं, जैसे भारत में किसी ठिगने आदमी को भूटिया कह दिया जाता है उसी प्रकार जोनाथन स्विफ़्ट की किताब गुलिवर्स ट्रावेल्स में एक ऐसे काल्पनिक क्षेत्र का ज़िक्र है जिसके लोग बहुत ही छोटे हैं और उसी के कारण क़द काठी में बहुत ही छोटे व्यक्ति के लिए लिलीपूटियन (Lilliputian) का प्रयोग किया जाता है. छोटा, तुच्छ, मामूली के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है. इसका संज्ञा और विशेषण दोनों रूप में प्रयोग होता है.
Utopia (यूटोपिया) यह शब्द सर थॉमस मोर की प्रसिद्ध किताब Of the Best State of a Republic, and of the New Island Utopia से लिया गया है, यह किताब 1516 ई. में लिखी गई थी और इसमें आदर्श राज्य का सपना बुना गया था. इसी सबके कारण हर उस चीज़ को यूटोपिया कहा जा सकता है जो कहने में तो ठीक हो लेकिन उसको वास्तविक्ता में लाना संभव न हो. हम आदर्श राज्य, रामराज्य, स्वप्नलोक, काल्पनिकलोक और काल्पनिक इत्यादि के लिए इसका प्रयोग करते हैं.
When you dismiss someone’s plan as being ‘utopian’, you are ridiculing it because you believe that it is unrealistic. प्रयोग We have exhausted much of our energy in pursuing a utopian dream of world peace.
मज़े की बात है कि सैमुएल बटलर ने 1872 में एक उपनयास Erehwon के नाम से लिखा जिसमें यूटोपिया का बहुत मज़ाक़ उड़ाया गया. दरअसल Erehwon अंग्रेज़ी के शब्द nowhere को उलट कर लिखेंगे तो बन जाएगा. यूटोपिया जिस यूनानी शब्द से बना है उसका अर्थ भी nowhere यानी कहीं नहीं होता है.
Yahoo (याहू) इससे तो ऑनलाइन वाले सभी लोग परिचित होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह क्या है और इसका अर्थ क्या है, कहीं हिंदी भाषी इसे फ़िल्म जंगली के गीत से लिया हुआ शब्द तो नहीं समझ लेंगे जिसे शम्मी कपूर ने मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ में बहुत ही तेज़ आवाज़ में गाया है.
याहू
याहू जहां एक सर्च इंजन है वहीं स्विफ़्ट ने जंगली और दुष्ट के लिए इसका प्रयोग किया है.
यह याहू वेब साइट भी नहीं है क्योंकि उसका पूरा नाम तो इस प्रकार है यट अनदर हाइरार्किकल ऑफ़िशियस ओरैकिल, जिसका संक्षिप्त रूप बनता है याहू.
याहू भी जोनाथन स्विफ़्ट की उसी किताब में मिलने वाला शब्द है, इस किताब में ह्वाहिम्न्स के निवासियों को याहू कहा गया है जो मानव की तरह दिखते हैं लेकिन सारी दानव की विशेषता रखते हैं, ये मनुष्य जाति के सबसे बुरे और दुष्ट लोग हैं.
जब इसे स्मॉल लेटर्स के साथ लिखा जाता है तो इसका अर्थ होता है an uncultivated or boorish person, lout; philistine, yokel वग़ैरह यानी जाहिल उजड् गंवार के लिए इसका प्रयोग होता है.
और जाते जाते एक बच्चों की एबीसीडी की किताब पर नज़र पड़ गई तो याद आया कि एक शब्द तो Abecedarian भी होता है जिसका अर्थ होता है वर्णमाला सीखने और अक्षरों की पहचान करने वाला यानी प्रारंभिक.

Monday, January 14, 2013

प्यार में दिल हारे दिमाग नहीं

प्यार अंधा होता है.. यह बात सदियों से कही जाती रही है, लेकिन जरा रुकिए! क्या वाकई कोई प्यार में अंधा हो सकता है! वह भी ऐसे समय में, जब इस प्यार के न जाने कितने 'साइड इफेक्ट' देखने-सुनने को मिल रहे हैं। इसलिए थोड़ा स्मार्ट बनें, प्यार में दिल हारें, दिमाग नहीं। चलें, प्यार के इस दूसरे पहलू पर भी थोड़ा सोचें..
वर्षीय हर्षिता अपनी पहली डेट के अनुभव बता रही हैं। छह महीने पहले उनके एक हैंडसम बैचमेट ने उनके साथ कॉफी पीने का आग्रह किया तो वह थोड़ा हिचकिचाई। फिर सोचा इतने दिनों से तो जानती हैं, साथ में कॉफी पी लेंगी तो क्या हो जाएगा। वह कहती हैं, रोनित अच्छा भी लगता था मुझे, लेकिन अच्छा दिखने और अच्छा होने में फर्क है। उसने कुछ इधर-उधर की बातें की और फिर बोला, क्या तुम इससे पहले किसी रिलेशनशिप में रही हो.?

 मैं चौंक गई, ..इससे पहले! क्या मतलब है तुम्हारा? क्या मैं तुम्हारे साथ रिलेशनशिप में हूं?
जाहिर है मेरी बात रोनित के मैन ईगो को हर्ट कर गई। पता नहीं क्यों उसकी यह जल्दबाजी मुझे अच्छी नहीं लगी और उससे एक सामान्य दोस्ती भी इसके बाद नहीं रह पाई। कोई भी रिश्ता एक दिन में नहीं बनता। यह फास्ट फूड नहीं है कि झटपट तैयार किया, बन गया और खा लिया। रिश्ता एकतरफा नहीं होता। जब तक आप दूसरे के प्रति आश्वस्त नहीं हैं, तब तक कैसे मान सकते हैं कि सामने वाला आपके प्रेम में है। हर्षिता की तारीफ करनी चाहिए कि वह स्पष्ट ढंग से रोनित को यह समझा पाने में कामयाब रही कि किसी के साथ एक बार कॉफी पी लेने भर से लव अफेयर नहीं शुरू हो जाता। लड़के-लड़की के बीच स्वस्थ मित्रता भी हो सकती है।

आख-कान खुले रखें

ब्लाइंड लव जैसी कोई चीज दुनिया में नहीं होती। प्रेम में भरोसा जरूरी है, लेकिन भरोसे का महल एक दिन में नहीं खड़ा होता। यह रोजमर्रा के व्यवहार की बुनियाद पर बनता है। इसलिए व्यावहारिक होना जरूरी है। छोटी सी भी गलती पछताने का सबब बन सकती है। इसलिए कुछ बातें समझनी जरूरी हैं

- प्रेम का पौधा मुश्किल से पनपता है। पौधे के लिए पहले बीज बोना पड़ता है, खाद-पानी और देखभाल के बाद यह बढ़ता है। फिर भी यह गारंटी नहीं होती कि कोई आधी उसे उड़ा नहीं देगी, लेकिन इसके सर्वाइवल के अवसर जरूर बढ़ जाते हैं। इसी तरह प्रेम को पनपने व बढ़ने के लिए भी पूरा समय व देखरेख चाहिए।
- दूसरे से अधिक प्रभावित होने से कई बार नुकसान होता है। इसलिए खुद को भी महत्व दें और

सामने वाले को खुद पर हावी न होने दें। शुरुआत में दोनों पक्ष एक-दूसरे को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। दूसरा खुद को कैसे प्रस्तुत कर रहा है, इससे उसके बारे में राय बनाने में अपनी बुद्धि पर यकीन रखें।
- प्यार में पड़ने की जल्दबाजी ठीक नहीं। मेरी उम्र के सारे लोग प्रेम में हैं, मुझमें क्या बुराई है जो मुझे कोई प्यार नहीं करता। मुझे कोई प्रपोज क्यों नहीं करता.., यह सोचकर किसी से भी प्यार कर लेना बेवकूफी है। सही समय के लिए इंतजार किया जाना चाहिए।


- पैसे से प्यार नहीं खरीदा जा सकता। प्यार की अभिव्यक्ति के लिए उपहारों का आदान-प्रदान अच्छी बात है, लेकिन प्रेम किसी भौतिक वस्तु का मोहताज नहीं है। इसलिए प्यार को कभी गिफ्ट्स से न तोलें।
- अपने मन की ही नहीं, शरीर की भी सुरक्षा करें। क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में 15 से 19 वर्ष की उम्र के तीन मिलियन से ज्यादा टीनएजर्स एसटीआई से ग्रस्त हैं? यह रिपोर्ट सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की है। रिश्ता कितना भी गहरा हो, अपनी सीमाएं न भूलें। शरीर व जिंदगी की कीमत पर कोई समझौता न करें।

- दूसरे को अपनी उदारता या विनम्रता का फायदा न उठाने दें। अगर वह सचमुच प्रेम करता है तो आपकी भावनाओं का सम्मान भी करेगा। ऐसा नहीं करता तो अपने रिश्ते पर पुनर्विचार कर लें।
- यदि प्रेम में मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना मिल रही हो तो ऐसे रिश्ते से जितनी जल्दी हो, बाहर निकलें। यही आपके लिए बेहतर होगा।

- प्रेम आसान नहीं है। यह तलवार की धार पर चलने जैसा है। मुश्किलों से जूझने के लिए तैयार रहें। याद रखें, प्रेम सीखने की एक प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया उम्र भर चलती है।
सब कुछ न्यौछावर
करने के दिन गए

पूजा बेदी
प्यार में दिमाग खोने से नुकसान हो सकता है। मैंने अपने अनुभवों व काउंसलिंग के दौरान यह सीखा है कि रिश्ते में दिल खोना तो जरूरी है, लेकिन दिमाग खोकर कई बार आप अपनी शख्सियत खो देते हैं। हर रिश्ते में स्मार्ट हैंडलिंग आवश्यक है, जो दिमाग से ही हो सकती है। अपना सब कुछ न्यौछावर करने के जमाने अब नहीं रहे। समय-समय पर रिश्तों व स्थितियों का आकलन करना जरूरी है। प्यार में दिमाग खोने से धोखे की आशका बढ़ जाती है। दिल सपनों की दुनिया में ले जाता है और दिमाग असलियत के करीब रखता है।
जरूरी है आत्म-अनुशासन

मनोवैज्ञानिक सलाहकार पूनम कामदार कहती हैं, टीनएज में आकर्षण सहज है। कई बार आकर्षण बढ़कर प्यार में भी बदल जाता है। बेहतर यह है कि इस आकर्षण को प्यार में बदलने की जल्दी न करें। यूं भी हमारे आसपास ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं जो किसी को डराने के लिए काफी हैं। इसलिए किसी से एकात में मिलने के बजाय दोस्तों के साथ ही मिलें-जुलें। इससे दो फायदे होंगे। सुरक्षा की गारंटी होगी, दूसरा अगर कोई भावनाओं में बहने की भूल करे तो दोस्त उस पर नियंत्रण भी रख सकेंगे। इसलिए अच्छे दोस्त बनाएं, जो सही-गलत के बारे में बता सकें। टीनएज में मौज-मस्ती ठीक है, लेकिन यही उम्र पढ़ाई व कॅरियर बनाने के लिए भी है। अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता को न भूलें। व्यस्त रहें, ताकि दूसरी ओर ध्यान कम जाए।

मोबाइल फोन के क्या-क्या प्रयोग हो रहे हैं, इसके बारे में टीनएजर्स अच्छी तरह जानते हैं। खुद को सजग-सचेत रखेंगे तो बुरी स्थितियों से बच सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि माता-पिता से कभी कुछ न छिपाएं। कोई गलती हो भी जाए तो माता-पिता से अवश्य बताएं। संभव है, आपको डाट मिले, लेकिन याद रखें कि वे आपकी भलाई ही चाहते हैं।
प्रेम: संयम जरूरी है

प्रेम करना और उसको परणिति देना निश्चित तौर पर प्यार करने वालों का नितांत निजी फैसला है, पर उसके असंयमित होने का दुष्परिणाम निजी नहीं रह जाता..। थोड़ी भावनात्मक बुद्घि, थोड़ा अनुशासन और थोड़ा आत्मसमान प्रेम की गरिमा को बढ़ा देता है। ध्यान दीजिये इन बातों का भी..
- प्यार का वास्तविक स्वरूप समझें। खुद को संयत रखें और जल्दबाजी न करें।

- प्रेम की अभिव्यक्ति अनैतिक शारीरिक संबंधों के रूप में न करें..। स्वयं को रिश्ते में बांधिये फिर अतरंग हों।
- 'सच्चा प्यार' व्यक्तित्व में ठहराव लाता है.. यदि आपका साथी आपको जल्दी 'क्लोज' होने का दबाव डालता है तो यकीनन उसमें परिपक्वता की कमी है.. रूकिये.. सोचिये फिर आगे बढि़ए।
- देर रात तक घूमना, उत्तेजक कपड़े, बेवजह की आपसी छेड़छाड़ अप्रिय और आपराधिक स्थितियां पैदा करती है.. इनसे बचें।

- आपस में मजबूत मानसिक और भावनात्मक संबंधों को प्राथमिकता दें।
- अपने रिश्तों को परिवार से अवगत करायें। यदि परिवार विरोध करता है तो विश्लेषण जरूर करें।
- रिलेशनशिप से पहले 'सेक्सुअली एजुकेट' हों.. साथ ही आपस में मिलने की समय सीमा तय करें।
- प्यार को जीवन का 'अंग' बनाएं न कि 'धुरी'..।

- भद्दे मजाक, द्विअर्थी बाजे, गंदे एसएमएस व गंदी ब्लॉगिंग से दूर रहें।
- अपने पुरुष साथी का बैक ग्राउंड पता करें।
'प्यार खुशबू हो न कि फांस' ध्यान रखिये।

Tuesday, October 30, 2012

Happy Halloween Stock Exchanges Going Live

The operators of the nation’s largest stock exchanges said Tuesday afternoon their two-day storm-related nightmare is ending and they will reopen for business as normal on Halloween.


NYSE Euronext, which operates the New York Stock Exchange and the all-electronic NYSE Arca exchange, said it “will open for normal trading operations in coordination with all U.S. equities, bonds, options and derivatives markets” on Wednesday.

The New York Stock Exchange, which still uses human traders on its floor, will open at 9:30 a.m. “under normal opening procedures,’’ it said. Earlier Tuesday, the NYSE said its trading floor systems were not harmed by Hurricane Sandy, which swept through lower Manhattan Monday causing widespread damage.


NASDAQ data center and co-location facility, Carteret, N.J.

“Our building and systems were not damaged and our people have been working diligently to ensure that we have a smooth opening tomorrow,’’ said NYSE Euronext chief executive Duncan Niederauer, in announcing the re-opening.

The NASDAQ OMX Group said all its exchanges as well as its trade reporting facility will open for business, as well

These include:

The NASDAQ Stock Market

NASDAQ OMX BX

NASDAQ OMX PSX

The NASDAQ Options Market

NASDAQ OMX PHLX

NASDAQ OMX BX Options

The NASDAQ OMX Futures Exchange

NASDAQ OMX Commodities Clearing Company (NOCC)

FINRA/NASDAQ Trade Reporting Facility (ACT) 

BATS Global Markets said its BYX Exchange, BZX Exchange and BATS Options exchanges also will open on normal schedules Wednesday.

Direct Edge said its EDGA and EDGX exchanges also will open Wednesday. Its exchanges typically open for pre-market trading at 8:00 a.m. and normal trading at 9:30 am.

The exchanges conducted test sessions Tuesday. NASDAQ said it would remain open for testing until 4:30 p.m. 

None of the exchanges actually operate in lower Manhattan, even though the New York Stock Exchange maintains a trading floor at 11 Wall Street.

The data centers that house their operations are all across the Hudson River, in Carteret (Nasdaq), Mahwah (NYSE), Secaucus (Direct Edge) and Weehawken (BATS), N.J. 

Nasdaq’s backup facility is in Ashburn, Va. BATS’ is in Nutley, N.J. Direct Edge’s is in Clifton, N.J. 

NYSE Euronext’s $250 million Mahwah data center, which opened in 2010, was unaffected, said spokesman Robert Rendine.

The facility is built to withstand hurricane weather and has back-up power generation on site that can run for a week before needing more fuel.

The exchange operator also has a backup facility in the Midwest, Rendine said.

For more information on related topics, visit the following channels:

Exchanges and ECNs

Sunday, February 5, 2012

Electrical Solutions London

Technical Electrical Solutions can provide electrician services to commercial and domestic premises, giving you a reliable electrician at a competitive price. London Electrical testing and inspection